सिंधी मेला 22 को आज़ाद पार्क में
 


सिन्धी मेले की तैरियो में कमेटियो में प्रदान की जिम्मेदारियां। 
मेले में मिलेगा दाल पकवान,छोला डबल कडी चांवर,चप चटनी,डोडो चटनी एवं अन्य 
     अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन-गीत संगीत का कार्यक्रम     
        अजमेर !सिन्धी संगीत समिति सिन्धी अजमेर के तत्वावधान में  आगामी 22 दिसम्बर को आजाद पार्क में सांयकाल 5.00 बजे से विशाल सिन्धी मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे अनेक आयोजन किये जायेंगे।सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आजाद पार्क में आयोजित किये जाने वाले विशाल सिन्धी मेले के लिए नानक का बेडा स्थित होटल द्रोपती पैलेस में आयोजित तैयारियो में कमेटियो का गठन कर जिम्मेदरिया्र प्रदान की गई।मेले का संयोजक धनश्याम भूरानी एवं रमेश चेलानी को बनाया गया।
        मेले की विशालता हेतु व्यवस्था कमेटियो में नारायणदास हरवानी,गोविन्द खटवानी,जितेन्द्र रंगवानी,भरत लुधानी,एम टी वाधवानी,मनोहर मोटवानी,किशोर विधानी,नानक गजवानी,राजेश झूरानी,धनश्याम ग्वालानी,प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी,गोरधनदास दादलानी,दिलीप भूरानी,गोविन्द जैनानी,डा.कमला गोकलानी,श्रीमती काजल जेठवानी,सुश्री दीपा रूपानी,पप्पू बच्चानी,आत्म प्रकाश उदासी,गिरीश लालवानी,घनश्याम भगत,लेखराज ठकुर,तरूण लालवानी,नितेश भाटिया,कमल लालवानी,दीपक निहालानी,गोविन्द मनवानी,प्रकाश मंशानी  सहित अन्य पदाधिकारीयो को सम्मलित किया गया है।सिन्धियत मेले मे आने वाले प्रत्येक महिला,पुरूष,वरिष्ठ नागरिक,बच्चों एवं संगीत प्रेमियो के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है और उनके मनोरंजन के साथ साथ व्यंजनो एवं झूलो सहित प्रतियोगिताओ और लक्की ड्रा की व्यवस्था भी की गई है।सिन्धियत मेले में सिन्धी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने का समस्त प्रवेशकर्ताआंे को भी निःशुल्क अवसर मिलेगा।मेले में दाल पकवान,डोडो चटनी,छोला डबल,चप चटनी,कडी चांवर,गुलाब जामुन,बच्चो के मनोरंजन हेतु झूलो सहित बग्गी धोडी,गुब्बारे फूकणे,आईस्क्रीम सहित अन्य सिन्धी व्यंजनो का लाभ प्रदान किया जायेगा।प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि मेले में सुठो अम्मा बाबा,सुठो जोडो,सुठो बार एवं अन्य प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जायेगा।