जरूरत मंद मरीजों और परिजनों के लिए उपलब्ध करा रहे भोजन

अजमेर|(राजकुमार वर्मा ) अजमेर के जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के तहत आस्था के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य मुकेश कर्णावट के संयोजन में सत्र के 163 वें दिन में अब तक 138550 व्यक्तियों काे निशुल्क भोजन व मिष्ठान के पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है।
इसी कड़ी में निधि अमित गांधी, तनिष्क सुपौत्र विजय कुमार सुधा शर्मा, समाजसेवी राकेश पालीवाल, मुकेश कर्णावट व अतुल मधु पाटनी के सहयोग से बुधवार काे भाेजन वितरित किया गया। पूर्व प्रांतीय सचिव रमाकांत बाल्दी ने कहा कि जरूरतमंदों की नियमित दूर दराज के मरीजाें, परिजनों सहित आमजन शुद्ध सात्विक भोजन सहजता से निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है यह एक अनूठी पहल है। क्लब सचिव अनिलकुमार छाजेड़ ने बताया कि यह सेवा नियमित जारी रहेगी। अंत में क्लब अध्यक्ष पदमचंद जैन ने आभार व्यक्त किया।