होटल रमाडा में नव वर्ष के जश्न की तैयारी,बच्चों के लिए किट्स जॉन भी होगा !

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होटल रमाडा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का जश्न मनाया जायेगा इस साल अजमेर की जनता को एक अलग अनुभव होगा क्योकि होटल रमाडा इस बार अजमेर के लोगो को एक अनूठी सौगात देने जा रहे है जिसे अजमेर की जनता हमेशा याद  रखेगी होटल के मैनेजर  मनीष गुप्ता ने बताया की दो साल से वे नए साल का आयोजन कर  रहे है जिसे अजमेर की जनता ने काफी सरहा है और हम अपने मेहमानों का धन्यवाद करतेहै इसके साथ ही हम इस वर्ष जनता की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए अजमेर की जनता को नई  उचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे ! इस बार जश्न की शुरुआत सेलिब्रिटी लाइव बैंड के साथ होगी जो रशियन डांसर्स फायर डांसर्स , निआन डांसर्स और मिस्र के डांसर्स के साथ बढ़ते हुए लेडी डी जे के गानों पर झूमते हुए नए साल में प्रवेश करेंगे ,  मनीष गुप्ता ने बताया की इस जश्न में एंटरटेनमेंट के आलावा लैविश स्टार्टर्स , लाइव काउंटर्स , इंडियन चाइनीज एंड कांटिनेंटल अनलिमिटेड बुफे डिनर एंड अनलिमिटेड प्रीमियम बेवरेजेज की भी धूम रहेगी


होटल मैनेजर गुप्ता ने बताया की जो परफॉर्मर्स बुलाये गए है वो पुरे वर्ल्ड में धूम मचा चुके है और अजमेर में पहली बार परफॉर्म करेंगे इनके साथ प्रोफेशनल बेवरेजेज टेंडर्स और जगलर्स अपना जलवा दिखाएंगे, गर्दन में थीम फोटो बूथ भी रहेंगे और गर्दन में लग्जरी गजीबोस भी बनायें गए है जिसमे सारा का सारा अरेजमेंट पर्सनल रहेगा , जैसे पर्सनल कक्ष , सर्वर , बाउंसर वगैरह। ...